Students are motivated

Motivation क्या है वो क्या है जो आपको हर वक्त पुश करेगा जो आपको बार-बार याद दिलाएगा की हम ऐसे खाली नहीं बैठ सकते कुछ करो। वो क्या ऐसी चीज़ है जो की हमारे अंदर के पावर को जगाएगी आखिर सबसे बड़ा मोटिवेशन है क्या? क्या वो पैसा है, नाम है, फेम है, ब्रेकअप है नहीं ! इनमे से कुछ भी नहीं है।

अगर दुनिया का कोई सबसे बड़ा मोटिवेशन है तो वो है आपके हालात, आपके फॅमिली के सिचुएशन। ये चीज़ जो आपसे करवा सकती है ना वो और कोई पावर आपसे नहीं करवा सकती। पैसो का लालच वो आपसे नहीं करवा सकता जो पैसो की कमी आपसे करवा सकती है। आपका कभी-कभी मन करता होगा ना की ये खरीद लू लेकिन सिर्फ पैसो की वजह से उन ख्वाईशो को मारना पड़ता है, मन करता होगा ना की यार ये खा लू लेकिन फिर पैसो की वजह से मुँह मोड़ना पड़ता होगा।

सोशल मीडिया पर आप दुनिया भर के नयी-नयी चीज़ो को देखते होंगे और जब वहा से बाहर आते हो अपनी ज़िंदगी में देखते हो तो कुछ नहीं है। मन किया की कही जाने का और जाने के लिए गाड़ी ही नहीं है और गाड़ी है तो पेट्रोल का पैसा नहीं है जितना हम दिन में कमा नहीं रहे है उससे ज्यादा खर्च हो रहा है रात को चैन से सो नहीं सकते। सोने से पहले रोज़ टेंशन होता है की मेरा क्या होगा और कुछ होगा भी या नहीं होगा।

आपके जो पैरेंट्स है वो खून पसीना बहा कर काम कर रहे है और वो भी सिर्फ थोड़े से पैसो के लिए जिसमे आप सिर्फ सर्वाइव कर पा रहे हो वो कमाने के लिए दिन रात कितना कुछ सहते है। कभी कभी मन नहीं करता होगा, माइंड थक जाता होगा, पूरी बॉडी थक जाती होगी, कई लोगो की बातें सुन्नी पड़ती होगी लेकिन फिर भी वो करते है क्यों, क्योकि उनके हालत उनसे करवा रहे है।

Comments

Popular posts from this blog

LIFE AND You

Students की जीवन साथी किताब