Students की जीवन साथी किताब

विद्यार्थी जीवन की छोटी-छोटी हर आदत है जीवन में बड़ा बदलाव कर देता 

जो हो चुका उसकी परवाह करना बंद करो, कुछ नया सोचो, नया करो और आगे बढ़ो, जो हो चुका अगर उसी में उलझे रहोगे तो आपका आज खराब हो जाएगा;

मेरी इस बात को आप हल्के में ना लें; आप इतने समझदार हैं कि आप मेरी इस बात को अच्छे से समझ सकते हैं.

अगर आप वाकई पीछे घटने वाली घटनाओं को दिन-रात अपने दिल और दिमाग़ में दोहराते रहेंगे तो आगे कुछ नया करने का निर्णय नहीं ले पाएंगे; जानते हैं ऐसा क्यों होता है;

ऐसा इसलिए होता है कि आपका दिमाग़ जब बुरी घटनाओं विचार से भरे होते हैं तो यह अच्छे और प्रेरक विचार पैदा नहीं कर पाते हैं; और आप हर काम में असफल हो जाते हैं;

इसलिए मेरी मानिए जो हो चुका उसे भूलकर एक नई शुरुआत करें.

Comments

Popular posts from this blog

LIFE AND You