motivation line students are supporting

और आपके सपने के बिच केवल एक ही चीज़ है एक बकवास और झूटी कहानी जो आप खुद को सुनाते रहते है, खुद को ये तसल्ली दिलाने के लिए की आप अपने सपने को पूरा क्यों नहीं कर सकते। सच में अगर तुम किसी चीज़ को पाना चाहते हो तो ये सब बेफिजूल के बहाने जैसे – समय नहीं मिलता, मुझे बहुत सारा काम है, मुझे याद नहीं रहता, आलस आता है, मन नहीं लगता, ये सारी बकवाश बातें माईने नहीं रखती।

ऐसा कैसे होता है की एग्जाम से एक दिन पहले आप दस चैप्टर पुरे पढ़ लेते हो। लेकिन उससे पहले आप से एक दिन में एक चैप्टर भी पढ़ा नहीं जाता। क्या अचानक से कोई शक्ति आ जाती है आप के अंदर। कैसे आप एक रात में पूरा सेलेबस पढ़ लेते हो, तैयारी कर लेते हो।

लेकिन उससे पहले आप पूरी तरह से आलसी बने रहते हो, बहाने से घिरे हुए रहते हो। दुनिया में सिर्फ अच्छी चीज़ो में तुम्हारा मन नहीं लगता। लेकिन गेम खेलते समय, मोबाइल और सोशल मीडिया पर घंटो समय बर्बाद करते समय, आपके पसंदीदा हीरो या हीरोइन की फिल्मे देखते समय आपका बड़ा मन लगता है।

सच तो ये है की मन का ना लगना सिर्फ और सिर्फ एक बहाना है जो आपने खुद बनाया है अपनी भविष्य की विफलता को सही ठहराने के लिए। इसलिए या तो उस फील्ड में अपना भविष्य बनाओ जिसमे तुम्हारा मन लगता हो। और अगर ये नहीं कर सकते हो तो हर तरह के बहाने को छोड़ कर पढ़ाई में मन लगा लो। भले ही मन लगाने के लिए आपको अपना मोबाइल फ़ोन कचरे के डब्बे में फेकना पड़ जाये।

Comments

Popular posts from this blog

LIFE AND You

Students की जीवन साथी किताब